दीपावली के दिन व्यापारी की संदिग्ध मौत, मौके से कार बरामद, पत्नी के साथ कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस..जांच में जुटी पुलिस

 

दीपावली के दिन व्यापारी की संदिग्ध मौत, मौके से कार बरामद, पत्नी के साथ कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस..जांच में जुटी पुलिस




बालोद/ जिले के चौरेल गांव में मंगलवार सुबह एक व्यापारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अर्जुन्दा निवासी डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक इलेक्ट्रिक कार और कीटनाशक की बोतलें बरामद हुई हैं। पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू देवांगन की अर्जुन्दा, नुकुम और डौंडीलोहारा में कृषि केंद्र की दुकानें थीं। बताया जा रहा है कि उनका अपनी पत्नी से तीन साल से तलाक का मामला अदालत में चल रहा था। दिवाली के दिन वह सुबह घर से निकले थे, जिसके बाद उनका शव सुनसान स्थान पर मिला।


घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या और अन्य संभावनाएं शामिल हैं।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके परिवार में एक 9 वर्षीय पुत्री भी है।  



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !