थाना नगरी पुलिस की बड़ी सफलता 2,65,000 की चोरी का खुलासा..तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू
नगरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी के कुशल निर्देशन में थाना नगरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के एक प्रकरण का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,74,000 मूल्य का चोरी का माल बरामद किया है।
नगरी पुलिस की सजगता से चोरी गए चांदी के जेवर, नगदी रकम एवं चोरी की रकम से खरीदी गई मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
प्रकरण का विवरण
प्रार्थी मनोज कुमार जैन पिता स्व. केवल चंद जैन, निवासी वार्ड क्रमांक 10 लाइनपारा, नगरी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 07 अक्टूबर 2025 की रात्रि में जैन मंदिर, नगरी में भक्ति कार्यक्रम के दौरान उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 2,65,000 मूल्य के सामान की चोरी की गई।
चोरी गए सामान में 2,15,000 नगद, 1 चांदी का करधन, 8 जोड़ी चांदी की पायल एवं 1 चांदी का सिक्का शामिल था।
रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध क्रमांक 47/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपीयों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी
विवेचना के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनसे अपराध कबूल करवाया गया तथा चोरी का सामान बरामद किया गया।
1️⃣ तामेन्द्र यादव पिता दुलचंद यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, रानी दुर्गावती चौक, नगरी से चोरी किए गए चांदी के जेवर (करधन, पायल, चांदी का सिक्का) एवं 20,000 नगद, कुल 70,000 मूल्य का सामान बरामद।
2️⃣ पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे पिता किरण खरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, दुर्गावती चौक, नगरी से चोरी की रकम से खरीदी गई काली रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (79,000 मूल्य) जप्त।
3️⃣ लक्की गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, स्कूल के पास, नगरी से 25,000 नगद बरामद।
कुल 1,74,000 मूल्य का माल विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

