धमतरी पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उत्तम साहू
धमतरी, 21 अक्टूबर 2025: रक्षित केन्द्र रूद्री में आज पुलिस स्मृति दिवस के पावन अवसर पर एक गौरवमय एवं भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान एवं देशभक्ति को सलाम किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने शहीद जवानों के नामों का वाचन करते हुए उनके अदम्य साहस और त्याग को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों का समर्पण देश की सुरक्षा और नागरिकों की शांति के लिए सर्वोच्च उदाहरण है। शोक शस्त्र के साथ शहीद परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा ने किया, जिसमें सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए 10 पुलिस वीरों की स्मृति में मनाया जाता है। इस वर्ष 01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच देशभर में शहीद हुए 191 पुलिस जवानों को ससम्मान याद किया गया।
समारोह में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, पूर्व विधायक एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना डिपेन्द्र साहू, महापौर श्री रामू रोहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति, शहीद परिवार, वरिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
यह श्रद्धांजलि उन बहादुरों के लिए है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की।
“शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...”

