करंट की चपेट में आने से 7 वर्षीय जंगली हाथी की मौत..क्षेत्र में हड़कंप..वन विभाग जांच में जुटा
रायगढ़। जिले के तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत के किनारे बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से लगभग 7 वर्षीय जंगली हाथी की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मृत हाथी अपने झुंड से भटककर गांव के पास स्थित खेतों की ओर चला आया था। इसी दौरान खेत से सटे राजस्व भूमि में बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने से हाथी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, यह तार जंगली सूअर के शिकार के उद्देश्य से बिछाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार, डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा, तथा घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सी.के. राठिया अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हुए हैं।
वन विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करंट प्रवाहित तार अवैध शिकार के लिए बिछाया गया था। इस मामले में भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटनाएँ पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार हाथी की मौत से गांव में भय और नाराजगी का माहौल है। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


