मां बिलाई माता मंदिर में हड़कंप: युवक ने कहा “माता को चढ़ानी हैं मेरी आंखें”, हथियार लेकर पहुंचा गर्भगृह तक
धमतरी। श्रद्धा और अंधभक्ति के बीच की रेखा रविवार सुबह धुंधली पड़ गई, जब धमतरी के प्रसिद्ध बिलाई माता मंदिर में एक युवक ने अचानक हथियार लेकर गर्भगृह में घुसने की कोशिश की। युवक का कहना था कि वह माता को अपनी आंखें चढ़ाना चाहता है। इस सनसनीखेज घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे युवक लोहे की रॉड लेकर मंदिर पहुंचा। बिना कुछ कहे वह सीधे गर्भगृह की ओर बढ़ने लगा। उपस्थित पुजारियों ने जब उसे रोका, तो उसने जेब से चाकू निकाल लिया और अपने हाथ पर वार करने लगा। स्थिति को संभालने की कोशिश में पुजारी और श्रद्धालु डर के साये में आ गए।
पंडित नारायण दुबे ने बताया कि युवक बार-बार कह रहा था — “मुझे माता के चरणों में अपनी आंखें अर्पित करनी हैं।” मंदिर में मौजूद लोगों ने किसी तरह हथियार छीनकर उसे काबू में किया और पुलिस को सूचना दी।
थाना दूर होने के कारण कोतवाली पुलिस को पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। तब तक युवक लगातार माता के नाम का जाप करता रहा और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता रहा।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुई है, जिसकी जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था या किसी धार्मिक उन्माद में इस कदम को उठाया।

