मगरलोड..पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
उत्तम साहू
धमतरी/ मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी करेलीबड़ी के ग्राम हरदी में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक घर में पति-पत्नी दोनों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया यह मामला पति द्वारा पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या करने का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हरदी निवासी लक्ष्मी यादव (20 वर्ष) अपने पति हितेश यादव (22 वर्ष) के साथ 20 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे अपने घर के कमरे में सोने गई थी। अगले दिन सुबह जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो मृतका के जेठ गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने सीढ़ी लगाकर कमरे के वेंटिलेशन से झांका, तो देखा कि लक्ष्मी यादव का शव जमीन पर पड़ा था और पति हितेश यादव फांसी के फंदे पर झूल रहे थे।
परिजनों ने तत्काल दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा, तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कार्रवाई :
सूचना पर करेलीबड़ी चौकी पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों का पंचनामा कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लक्ष्मी यादव की मृत्यु गमछा से गला घोंटने के कारण हुई है, जो हत्या की प्रकृति की है।
इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
वहीं, पति हितेश यादव की मृत्यु साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई है। डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट में मृत्यु को आत्महत्या बताया गया है। मर्ग जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।
एसपी धमतरी के निर्देशन में थाना मगरलोड और चौकी करेलीबड़ी की टीम पूरे मामले की निष्पक्ष एवं वैज्ञानिक जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

