मुस्लिम बेटियों ने रंगोली बनाकर दी भाईचारे की मिसाल
उत्तम साहू
नगरी। नगर के चुरियारा पारा मोहल्ले में, जो कि मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है, हर वर्ष दीपावली के अवसर पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनोखी झलक देखने को मिलती है। यहां सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ रहते हैं।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मोहल्ले की मुस्लिम बेटियां – हुमा बेग मिर्ज़ा, सानिया बेग मिर्ज़ा, बुसरा बेग मिर्ज़ा और सना बेग मिर्ज़ा ने सामाजिक कार्यकर्ता नरेश छेदैहा के मकान के सामने सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
दीपावली के अवसर पर इन बेटियों द्वारा की गई यह पहल न केवल सौहार्द का प्रतीक बनी, बल्कि पूरे क्षेत्र में आपसी प्रेम, सम्मान और धार्मिक सद्भावना का संदेश भी प्रसारित किया। स्थानीय लोगों ने बेटियों की इस अनोखी पहल की जमकर सराहना की।

