धरमजयगढ विधानसभा से हमर राज पार्टी के उम्मीदवार महेन्द्र सिदार पहुंचे नामांकन फार्म लेने..प्रदेश में सबसे युवा उम्मीदवार हो सकते है..
उत्तम साहू
रायगढ़ (25/10/2023) - चुनाव आयोग के द्वारा दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से शनिवार को नामांकन पत्र देने व जमा करने का कार्य शुरू हो गया है। रायगढ़ जिले में रायगढ़ , खरसिया धरमजयगढ, लैलूंगा विधानसभा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन फार्म देने कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन फार्म जमा नहीं किया।
नामांकन फार्म के लिए उम्मीदवार महेंद्र सिदार सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हो सकते है, उनकी उम्र 28 वर्ष के है और उनके साथ फार्म लेने पहुंचे ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहन पण्डो सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बीएस नागेश, महासचिव अमृतमणि परजा, खरसिया ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष बीर सिंह राठिया, महिला युवा जिला उपाध्यक्ष कुमारी कविता नेताम, कुमारी बबिता जगत, खरसिया विधानसभा प्रत्याशी भवानी सिदार, लैलूंगा प्रत्याशी अजय कुमार पंकज (उरांव )रायगढ़ कार्यालय पहुंचे थे।
बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है। आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के लिए नामांकन फार्म से ही चुनाव कार्य की शुरूआत हो गई है। रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय में 4 विधानसभा के तहत अलग-अलग व्यवस्था कर नामांकन फार्म दिया जा रहा है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।