विधानसभा निर्वाचन 2023... अवैध मदिरा संबंधी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर किया गया जारी
उत्तम साहू
धमतरी 23 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर छत्तीगड़ स्टेट मर्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित मदिरा दुकानों की शिकायत एवं जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं संग्रहण की शिकायत के लिए आबकारी विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध मदिरा संबंधी शिकायत उक्त टोल फ्री नंबर पर किया जा सकता है।