विधानसभा चुनाव 2023...जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन पत्र खरीदने व भरने के लिए प्रत्याशियों के सुगम आवागमन हेतु बनाया गया रूट चार्ट

 


विधानसभा चुनाव 2023...जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन पत्र खरीदने व भरने के लिए प्रत्याशियों के सुगम आवागमन हेतु बनाया गया रूट चार्ट


उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव प्रत्याशी एवं आमजनों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। दिनांक 17 नवबर 2023 को जिलें में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिनांक 21.10.2023 से नामाकंन फार्म लेने व भरने वाले प्रत्याशियों का जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में आने के मद्देनजर सुगम यातायात हेतु रूट चार्ट बनाया गया है, जिसमें प्रत्याशीगण अंबेडकर चौक से होकर जनपद पंचायत तिराहा से जिला निर्वाचन कार्यालय जायेंगें।

सुरक्षा के दृष्टि से तीन ड्रापगेट बनाया गया है, पहला ड्रापगेट में प्रत्याशियों के समर्थन में आने वाले समर्थक अपने वाहन से उतरकर जनपद पंचायत के बाजू नारायण राव मेघावाले शास० कन्या महाविद्यालय जाने वाले रास्ता के पास खाली जगह पर बनाये गये पार्किंग पर पार्क करेगे। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ तीन वाहनों को लेकर ड्रापगेट 2 तक जायेगें समर्थक ड्रापगेट 2 पर ही रूकेंगे।

प्रत्याशी अपने तीन वाहनों को ही लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय गेट नंबर 2 तक जायेगें प्रत्याशियों के वाहनों के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय के गेट नं. 2 से प्रवेश करेगें, साथ ही प्रत्याशी को जिला निर्वाचन कार्यालय में केवल चार समर्थकों के साथ प्रवेश दिया जायेगा।

नामांकन लेने व भरने के समय जिला निर्वाचन कार्यालय आने वाले रास्ते में अत्यधिक भीड़भाड़ होने व आमजनों, कर्मचारियों की सुविधा के लिए गोकुलपुर तिराहा से होकर जिला कलेक्टर कार्यालय, कम्पोजिट बिल्डिंग, पुलिस कार्यालय, न्यायालय कार्य से आने वाले कर्मचारी एवं आमजनों के आने-जाने के लिए व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त उक्त तिथि में गंगरेल आने वाले पर्यटक भी गोकुलपुर तिराहा से होकर भटगाव, सोरम, खिड़कीटोला, डांगीमाचा होकर गंगरेल जायेगे वापसी भी उसी रास्ते से होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगें।

यातायात पुलिस सभी विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों एवं आमजनों से अपील करती है, कि निर्धारित किये गये मार्गों व पार्किंग का प्रयोग कर, यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !