हवन एव पुर्ण आहुति 23 अक्टूबर तथा विसर्जन 24 अक्टूबर को
उत्तम साहू
नगरी/ नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव का हवन एवं पुर्ण आहुति का अनुष्ठान दिनांक 23 अक्टुबर दिन सोमवार को अपराह्न 12बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल राजाबाड़ा गांधी चौक में
इस अवसर पर दुर्गा सप्तशती के 13अध्याय के साथ विशेष पुजा, बीज मंत्रों के दिव्य उच्चारण तथा विशेष निर्वाण मंत्रोपचार के साथ जंगल से संकलित अनेक प्रकार के दुर्लभ वनौषधियों वाली आहुति और महाआहुति के साथ हवन पुजन तथा पुर्ण आहुति सम्पन्न होगी। जिसमें व्रत करने वाली माताएं,कन्याएं तथा पुरूष भाग लेंगे।इसके लिए आकर्षक हवन कुण्ड तैयार किया जाता है।माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन यात्रा 24अक्टुबर को दोपहर 01बजे से प्रारंभ होगी।