अंतागढ़ विधायक अनूपनाग 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित
रायपुर / छत्तीसगढ़ में टिकटों की घोषणा होते ही बीजेपी-कांग्रेस में जमकर विरोध हो रहा है। 22 विधायकों का टिकट कटने से नाराज कई कांग्रेस विधायकों ने भी बगावत शुरू हर दी है। इसी क्रम में अंतागढ़ से कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा कई और नेताओं ने भी नामांकन फार्म ले लिया है। इन सबके बीच अब कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। अंतागढ़ से बागी बनकर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक अनूप नाग को पार्टी ने बाहर कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश के बाद कांग्रेस ने अनूप नाग को पार्टी विरोधी गतिविधि व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनूप नाग को निष्कासन आदेश जारी कर दिया है। 6 वर्षों के लिए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि पार्टी ने इस बार अनूप नाग को अंतागढ़ से टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कांग्रेस ने रूप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। लिहाजा अनूप नाग ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है