जिले में 7 मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन और 10 मतदान केन्द्रों के नाम किए गए परिवर्तन

 


विधानसभा निर्वाचन 2023

जिले में 7 मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन और 10 मतदान केन्द्रों के नाम किए गए परिवर्तन

उत्तम साहू 

धमतरी 28 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद और 58 धमतरी के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत गत 1अगस्त को सूची का प्रकाशन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले हेतु अनुमोदित मतदान केन्द्रों में विधानसभा चुनाव के पूर्व आवश्यक कारणों से 7 भवन परिवर्तन एवं 10 नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया।

"सिहावा विधानसभा" मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के तहत में प्राथमिक शाला भवन सल्हेभाट के स्थान पर शासकीय माध्यमिक शाला भवन सल्हेभाट, पूर्व माध्यमिक शाला भवन मोहेरा के स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन कुकरीनाला मोहेरा, माध्यमिक शाला भवन मारागांव के स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन मारागांव, प्राथमिक शाला भवन सिहावा के स्थान पर हायर सेकेण्डरी शाला भवन सिहावा और आंगनबाड़ी भवन भुमका मा के स्थान पर नवीन भवन प्राथमिक शाला भूमका किया गया है। विधानसभा कुरूद के तहत् पूर्व माध्यमिक शाला भवन (उत्तर) हसदा के स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसदा और विधानसभा क्षेत्र धमतरी के तहत पूर्व माध्यमिक शाला नया भवन कानीडबरी की जगह अब शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कानीडबरी किया गया है।

 "कुरुद विधानसभा" मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन में विधानसभा क्षेत्र के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन उत्तर भखारा का नाम परिवर्तन कर अब बिसाहू सिंह गौर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल उत्तर भखारा किया गया है। इसी तरह नया भवन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखारा का नाम अब बिसाहू सिंह गौर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दक्षिण भखारा, उच्चतर माध्यमिक शाला भवन उत्तर कुरूद का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल उत्तर कुरूद, उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पूर्व कुरूद का नाम परिवर्तन कर अब स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल पूर्व कुरूद और उच्चतर माध्यमिक शाला भवन दक्षिण कुरूद का नाम परिवर्तन कर अब स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल दक्षिण कुरूद किया गया है।

"धमतरी विधानसभा"  क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल गोकुलपुर धमतरी का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी/हिंदी गोकुलपुर, अतिरिक्त प्राथमिक शाला भवन हटकेशर वार्ड उत्तर का नाम परिवर्तन कर शासकीय प्राथमिक शाला भवन क्रमांक २ हटकेशर, प्राथमिक शाला भवन दक्षिण हटकेशर का नाम परिवर्तन कर शासकीय प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 1 हटकेशर, सिंधी कन्या शाला भवन हटकेशर वार्ड का नाम परिवर्तन कर शासकीय प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 3 हटकेशर, पूर्व माध्यमिक शाला भवन हटकेशर वार्ड का नाम परिवर्तन कर शासकीय प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 4 हटकेशर किया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !