अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने कोलियारी चौक के पास जुआ खेलते 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा

 


अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने कोलियारी चौक के पास जुआ खेलते 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा

जुआरियों के पास से 2 हजार एवं फड़़ से 7 हजार जुमला 9 हजार 52 ताश पत्ती के साथ किया गया जप्त

उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी. मुख्या. सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख लगातार कार्यवाही कि जा रही है। 

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोलियारी आमापारा के अकोल पेड़ के नीचे ताश पत्ती जुआ खेल रहे हैं कि सुचना पर थाना अर्जुनी पेट्रोलिंग एवं सायबर कि टीम रवाना हुआ था जो ग्राम कोलियारी आमापारा अकोल पेड़ के पास आम जगह पर कुछ लोग मोमबती के उजाले में ताश पती से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर काटपती नामक जुआ खेल रहे हे थे जिसको तत्काल घेराबंदी कर वहां मिले गवाहों के समक्ष सात जुआरियों से एवं फड़ से नगद रूपये जप्त किया गया।

 *जुआरियान*-:

*01*. कृष्णा सोनकर पिता मंगल राम उम्र 37 वर्ष, 

*02* शैलेन्द्र सोनकर पिता घनाराम सोनकर उम्र 24 वर्ष, 

*03*. जोगेन्द्र साहू पिता स्व० लखन लाल साहू उम्र 28 वर्ष, 

*04* विवेकानंद ध्रुव पिता पुरन लाल ध्रुव उम्र 32 वर्ष

*05*. उत्तम विश्वकर्मा पिता जीवन लाल उम्र 28 वर्ष, 

*06*. संदीप सोनकर पिता सुखदेव सोनकर उम्र 29 वर्ष, 

*07*. देव यादव पिता जगेश्वर यादव उम्र 31 वर्ष सभी साकिनान कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी को 52 पत्ती तास से हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास से 2000/- रूपये एव फड़ से 7000/- रूपये जुमला रकम 9000/- रूपये 52 पत्ती तास तथा एक अधजला मोमबती को गवाहों के समक्ष जप्त कर जुआडियानों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने पर मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई, सायबर सेल प्रभारी उनि.रमेश साहू ,सउनि.उत्तम निषाद,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,आरक्षक तरुण कोकिला योगेंद्र देव सहित थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम कि विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !