नगर पंचायत भखारा में अपने आप को डॉन बताकर चाकू से डरा रहे युवक को भखारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नगर पंचायत भखारा में अपने आप को डॉन बताकर चाकू से डरा रहे युवक को भखारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने चाकूबाज एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश

उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर ने चाकूबाजों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में भखारा थाना को पेट्रोलिंग के दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बाजार चौक नगर पंचायत भखारा के पास आरोपी धनराज यादव निवास वार्ड नंबर 13 नंगर पंचायत भखारा व्दारा जो अपने आप को भखारा भठेली का डान हूँ मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता कहकर अपने जेब में एक बटंची चाकू रखकर अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 05 AN 3677 में पुराना बाजार चौक भखारा के आस पास के लोगों को डराते धमकाते घुमते पाये जाने पर आरोपी से एक लोहे का बटंकी चाकू एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मौके पर धारा- 25 (1 -ख) (ख) आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.शरद ताम्रकार, प्रआर. दारा चंद्राकर, आर.संदीप साहू, हरिशंकर डहरिया, फगेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !