जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भरा संकल्प पत्र

 


 जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भरा संकल्प पत्र

उत्तम साहू 

धमतरी 20 अक्टूबर 2023/जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा अधिकारियों, पालकों और अभिभावकों से अधिक से अधिक संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी नेे संकल्प पत्र भरकर लोगों को मतदान का महत्व समझाने और मतदान करने प्रोत्साहित करने के लिए अपना संकल्प पत्र प्रतिपूरित किया। इसके साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों ने भी संकल्प पत्र भरकर अपनी स्वीकृति दी, इनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा राज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेयी, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण श्री अखिलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी शामिल है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !