विधानसभा निर्वाचन 2023
शरद उत्सव और गरबा नाइट्स कार्यक्रम में मतदाताओं को किया गया जागरूक
उत्तम साहू
धमतरी 26 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की तीनों विधानसभाओं धमतरी, कुरूद और सिहावा में आगामी 17 नवंबर को मतदान किया जायेगा। इसके मद्देनजर जिले में मतदाताओं को अनेक कार्यक्रमों के जरिए अपने मतदान का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने जागरुक किया जा रहा है।
इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में 25 नवंबर को रोटरी और इनरव्हील क्लब द्वारा स्थानीय रत्नाबांधा में आयोजित शरद उत्सव और गरबा नाइट्स कार्यक्रम में सी ई ओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया। उन्होने कहा कि चाहे धूप हो, चाहे छांव मतदाता अपने मतदान का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बने। इस अवसर पर उन्होंने मतदान की शपथ भी दिलाई।