नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
नगर पंचायत नगरी के बुधवारी बाजार में नगरी विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया प्रहसन,नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला धमतरी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में नगरी नगर पंचायत के शासकीय प्रयोगिक शाला,शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गा चौक नगरी,शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गा चौक नगरी एवं शासकीय प्राथमिक शाला बाँधापारा नगरी के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रहसन,नुक्कड़ नाटक,गीत एवं नृत्य के माध्यम से साप्ताहिक बुधवारी बाजार में मतदाताओं को जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी नवंबर माह में विधानसभा के द्वितीय चरण के अंतर्गत 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करना था।विकासखंड शिक्षाधिकारी के.आर.साहू ने प्रत्येक व्यक्ति से अपील की और यह संदेश देने का प्रयास किया कि मतदान लोकतंत्र का एक महापर्व है और यदि हमें एक बेहतर लोकतंत्र का निर्माण करना है तो इसके लिए हमें मतदान का भागीदार बनना होगा।कार्यक्रम के संयोजक और संचालक शिक्षक कैलाश सोन ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान आने वाला हैं और इसके लिए हम सभी को जागरुक करने निकले हुए हैं हम चाहते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में 18 वर्षों से अधिक उम्र का हर व्यक्ति हिस्सेदारी बने और एक स्वस्थ सरकार बनाने में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर समन्वयक लोचन साहू,उमेश सोम,लोमसप्रशाद साहू,वेणुशंकर ध्रुव,श्रीमती निरुपमा साहू,टिकेश्वर साहू,मालिनी सोम,ज्योति मरकाम,प्रधान पाठक श्रीमती पूर्णिमा साहू,वंदना खरे,वंदना सोनी,नीतू गुप्ता,यतींद्र गौर श्रीमती यस साहू,हुलास सूर्याकर,जे.के. सोनी इत्यादि मौजूद थे।