विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन हेतु मतदान दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
विधानसभा निर्वाचन 2023...जिले में 17 नवम्बर को होगा मतदान
उत्तम साहू
धमतरी 20 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 17 नवम्बर को जिले के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में गत दिनों जिला पंचायत में मतदान दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
इस दौरान पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों को बारिकी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और टीम वर्क के साथ मिल- जुलकर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने की समझाईश दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि मतदान से एक या दो दिन पूर्व दलों को मतदान सामग्री प्रदाय की जाएगी। प्रत्येक मतदान दल को सामग्री वितरण स्थल पर ही उस मतदान केन्द्र का विवरण पता चलेगा। साफ तौर पर बताया गया कि किसी भी स्थिति में किसी दूसरे मतदान केन्द्र की सामग्री अपने साथ लेकर नहीं जायेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षण में मतदान की सामग्री, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान अभिकर्ता की जिम्मेदारी, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट में मतदान अभिकर्ताओं के आने-जाने के समय का लेखा-जोखा, इवीएम को जोड़ना, मॉक पोल, सील करने की सामग्री, इवीएम सील करना, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, निविदत्त मत, अभ्याक्षेपित मत, सेवीवर्गीय मतदाता, प्रवासी/अनिवासी मतदाता, अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले अभिलेख, डिजीटल फोटोग्राफी, वीवीपैट के संबंध में आपत्ति, पीठासीन अधिकारी की डायरी, डाक मतपत्र इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।