छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के लोगों ने मिसाल कायम कर गुम एटीएम कार्ड को पुलिस थाने में जमा कराया
उत्तम साहू
दुर्ग/ प्रगति नगर एस बी आई एटीएम में किसी नारायाण दास नाम का व्यक्ति का कार्ड जो पंजाब नेशनल बैंक का था हमारे जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा जी को मिला उन्होंने तुंरत दुर्ग संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया जी को फोन किया और पूरी जानकारी दिया जिला अध्यक्ष संध्या शर्मा को तुंरत सूचित किया गया दोनो ने थाना नेवई जिला दुर्ग में जाकर पुलिस के पास एटीएम कार्ड को जमा कराया गया मानव अधिकार फाउंडेशन सस्थापक लव कुमार रामटेके जी को भी घटना की जानकारी दिया गया सूचना मिलने के बाद संभाग अध्यक्ष हेमन्त केसरिया ने नेक काम के लिया जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दिया है