कोरमुड़ पारा सांकरा के छात्राओं ने मां दुर्गा के वेषभूषा धारण कर..दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के बीच चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
उत्तम साहू
नगरी/ शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि को प्राथमिक शाला कोरमुडपारा के बच्चे मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ सांकरा के पांच दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए गए, इस दौरान छात्राओं ने आदिशक्ति मां दुर्गा के रूप धारण कर सभी पांडालों में पहुंच कर देवी दर्शन किया तत्पश्चात बच्चों के द्वारा देवी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को मतदान करने प्रेरित किया गया बच्चों ने अपने हाथों में तख्ती लिए हुए थे जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे हुए थे, साथ ही प्रधान पाठक एस पी ग्वाले द्वारा हर पंडाल में मतदाता जागरूकता के संबंध में सभी नागरिकों माताओं बहनों को मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने अपील किया, इस अभियान में बच्चों को मां दुर्गा के नौ रूपों में पाकर सभी जन समुदाय श्रद्धा और भक्ति के साथ अभिभूत हो गए और उन्होंने पूरे सम्मान के साथ देवियों का स्वागत किया । बच्चों के इस कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक एस पी ग्वाले शिक्षक श्री रोहित कुमार साहू रसोइया श्रीमती राखी सोनी शामिल हुए और बच्चों का मार्गदर्शन किया
इस रैली की प्रमुख विशेषता यह रही की सभी काम के साथ ही साथ अपने मताधिकार का भी प्रयोग करना है और शत प्रतिशत मतदान करके जिला धमतरी के अभियान को सफल बनाना है, उक्त जानकारी एस पी ग्वाले प्रधान पाठक प्रा शा कोरमुड़पारा ने दी है ।