खबर आप के लिए
जानिए नई सरकार से एल बी संवर्ग की क्या प्राथमिकता होगी ?
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने नई सरकार से एल बी संवर्ग की क्या प्राथमिकता होगी इस सम्बंध में बयान जारी किया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा धमतरी जिला अधक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू,प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने कहा है कि -
1. वर्तमान में पूर्ण पेंशन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा अनिवार्य है उक्त व्यवस्था को संशोधित करते हुए केन्द्र सरकार की तरह छत्तीसगढ़ में भी सरकारी सेवक द्वारा 20 वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी कर लेने के बाद सेवानिवृत्त होने पर पूर्ण पेंशन (50 प्रतिशत पेंशन ) मिले यह सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
2. संविलियन हुए शिक्षक एल बी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश नगदीकरण, पूर्व सेवा के आधार पर क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान मिले यह भी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
3. प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर शीघ्र पदोन्नति दिलाना प्राथमिकता होगी।
4. सीजीपीएफ में न्यूनतम 12 प्रतिशत कटौती का प्रावधान है, उसे शिक्षक एल बी संवर्ग के स्वेच्छा से अधिकतम कटौती का प्रावधान हो यह प्राथमिकता होगी।
5. केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि से मंहगाई भत्ता मिले यह भी प्रमुख प्राथमिकता होगी।