भाजपा कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग को लेकर की शिकायत..बीजेपी ने डीजीपी अशोक जुनेजा को हटाने की मांग की
रायपुर/ प्रदेश भाजपा ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर डीजीपी अशोक जुनेजा को हटाने की मांग की है। उन्होने ने मोहला मानपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग को लेकर शिकायत की,उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने में डीजीपी नाकाम रहे हैं,भाजपा के दो सांसद सुनील,सोनी,संतोष पांडे, और कुरूद के विधायक प्रत्याशी अजय चंद्राकर सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात की।उनके साथ निर्वाचन आयोग संपर्क समिति संयोजक डॉक्टर विजय शंकर मिश्रा भी थे।