राहुल गांधी दोपहर 1 बजे जगदलपुर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी दोपहर 1 बजे जगदलपुर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित


रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। कई बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं।

इसी बीच आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। आज वे जगदलपुर (Jagdalpur) और खरसिया (Kharsia) में दौरा कर दो जनसभाएं करेंगे। दोपहर 1:00 राहुल गांधी जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर रायगढ़ के खरसिया में दोपहर 2.30 बजे चुनावी हुंकार भरेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !