मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा.. कवर्धा और भिलाई में करेंगे चुनावी सभा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की तैयारियां तेज हो गई है, वोटिंग के लिए अब काफी कम दिन ही बचे हुए है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में बड़े नेताओं का आने का सिलसिला हो गया है, बीजेपी की ओर चुनाव प्रचार करने आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है, 4 और पांच नवंबर को सीएम योगी अलग अलग विस क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करेंगे, इस दौरान कवर्धा और भिलाई में रोड शो में शामिल होकर और चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ कवर्धा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भिलाई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद भिलाई में भी जनसभा को संबोधित करेंगे,
बता दें कि सीएम योगी प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 8 सभा और 4 रोड शो करेंगे। वह अंतागढ़ और डोंगरगांव, पंडरिया में आज आम सभा को संबोधित करेंगे। तो वहीं कवर्धा में सभा और रोड शो करेंगे। इसके बाद बिरगांव में सभा और रोड शो दोनों की आयोजित किया गया है। इसके बाद सीएम योगी 5 नंवबर को बीजापुर, बस्तर, भाटापार और राजनांदगांव में प्रचार करेंगे।