27 नवंबर को भव्य रूप से गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन
कार्यक्रम में राउत नाचा कृष्ण सजावट कलश सजावट झांकी प्रतियोगिता का विषेश आकर्षकण दृश्य रहेगा
नगरी/ सिहावा/ सर्व यादव समाज नगरी- सिहावा क्षेत्र के द्वारा प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी समाज के परम्परा बनाये रखते हुये चितोत्पल्ला गंगा महानदी मैय्या के तट पर कणेश्वर घाट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 27 नवंबर दिन सोमवार को गोवर्धन पूजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि जन प्रतिनिधि समाज सेवक सर्व समाज प्रमुख के अतिथियों के सानिध्य में 12 बजे शुभारम्भ होगा,
जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र राउत नाचा कृष्ण सजावट कलश सजावट झांकी प्रतियोगिता में आकर्षक दृश्य रहेगा,राऊत नाचा प्रथम पुरुस्कार 5100 द्वित्तीय 3100 तृतीय 2100 चतुर्थ 1500 पंचम 1000कृष्णा सजावट प्रथम 2001 द्वित्तीय1501 तृतीय 1101 चतुर्थ 751 पंचम 551 कलश सजावट प्रथम 1501 द्वित्तीय 1101 तृतीय 751 चतुर्थ 551 पंचम 351 झांकी-प्रथम 1501 द्वितीय 1101 का विशेष सहयोग समाज सेवक एवं युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ समाज का सहयोग रहेगा, समस्त स्वजातिय यादव बंन्दु एवं क्षेत्र वासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने के लिए सर्व यादव समाज युवा अध्यक्ष डी.के.यादव ने अपील की है,