विश्वकप के फाइनल में भारत के हारने पर क्रिकेट प्रेमी युवक ने की आत्महत्या
कोलकाता/ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था। यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और पूरी टीम महज 240 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज चार विकेट खोकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई। इस हार ने भारतीय क्रिकेट फैंस को गहरा सदमा दिया है। बताया जाता है इसी हार के सदमे में पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक युवक ने अपनी जान दे दी
जान देने वाले युवक का नाम राहुल लोहार था और उसकी उम्र 23 साल थी। वह छोटे-मोटे काम करके अपना जीवनयापन करता था। बताया जाता है कि वह क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक था। युवक के साले उत्तम सुर ने बताया कि वह टीम को खुद से भी ज्यादा प्यार करता था। भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और रात करीब 11 बजे आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि राहुल मैच वाले दिन काम पर भी नहीं गया था और प्रोजेक्टर पर मैच देख रहा था। युवक के साले के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई घर पर कोई नहीं था। उसके साथ अक्सर रहने वाला छोटा भाई जब घर पहुंचा तो फंदे से लटकते हुए पाया। पुलिस ने घटना पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। हालांकि अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मामले में कोई संदिग्ध नहीं है