प्रेक्षकों ने सभी रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की

 विधानसभा निर्वाचन 2023

प्रेक्षकों ने सभी रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की

 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता एवं सजगतापूर्वक करें कार्य

चेक पोस्ट में उडऩदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल सक्रियता एवं सतर्कतापूर्वक लगातार करे निरीक्षण

सभी अधिकारियों को समन्वित तरीके से कार्य करने के लिए कहा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत

 दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की सुविधा के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं रहें उपलब्ध

 उत्तम साहू 

 धमतरी 1 नवम्बर 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा (अनुसूचित जनजाति) व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस श्री मनीष अग्रवाल एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरुद के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस श्री दीपक रामचंद्र तावरे तथा पुलिस प्रेक्षक श्री सीएच विजया राव एवं व्यय प्रेक्षक श्री पी.चंद्रशेखर बाबू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे। निर्वाचन प्रेक्षक 57-कुरुद आईएएस श्री दीपक रामचंद्र तावरे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी टीम नियमानुसार निष्पक्षता एवं सजगतापूर्वक कार्य करेंगे। चेक पोस्ट में 24*7 वाहनों का निरीक्षण होना चाहिए। उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं सभी टीम को सक्रियता एवं सतर्कतापूर्वक लगातार निरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वित तरीके से कार्य करने के लिए कहा। 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा और 58 धमतरी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। सभी टीम नियमानुसार बेहतरीन कार्य करें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल सतर्क होकर सीमा पर वाहनों का सघन निरीक्षण करते रहें। जिले की सिहावा विधानसभा की सीमा ओड़िसा से जुड़ी हुई है और कुछ मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। इन क्षेत्रों में विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की सुविधा के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य सभी दल का अच्छे से प्रशिक्षण होना चाहिए। निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि सभी टीम अच्छी तरह प्रशिक्षित हो। उन्होंने पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने सी-विजिल में आने वाले शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में होना चाहिए। कंट्रोल रूम और 1950 फोन नंबर के प्रति भी जनसामान्य में जनजागरूकता होनी चाहिए। 

पुलिस प्रेक्षक श्री सीएच विजया राव ने कहा कि टीम समन्वित तरीके से बेहतर कार्य करें। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रोक्तिमा यादव उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हंै।

 पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सीमाएं ओड़िसा से जुड़ी हुई हैं। सिहावा विधानसभा में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दृष्टिगत इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा टीम को इन क्षेत्रों में ड्यूटी के लिए तैनात है। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए टीम लगी हुई है। 

तीनो विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !