घर से वोट डालने निकले युवक को हाथी ने कुचल कर मार डाला

 घर से वोट डालने निकले युवक को हाथी ने कुचल कर मार डाला


कोरिया वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां परिक्षेत्र में वोट देने के लिए निकले एक ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला. सूचना मिलने पर कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो मौके पर पहुंचीं. डीएफओ ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देकर उन्हें ढांढस बंधाया. शुक्रवार सुबह 11.बजे के आसपास खड़गवां के ग्राम मंगोरा के पास बभनी नदी और हसदेव नदी के संगम पर एक हाथी विचरण कर रहा था. उसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक बढ़ गया है. शुक्रवार (17 नवंबर) को एक हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. 25 वर्षीय उमेंद्र सिंह घर से मतदान करने के लिए निकला था. तभी उसकी नजर भीड़ पर पड़ी. वह भीड़ देखकर रुक गया. तभी हाथी ने भीड़ को देखकर अचानक दौड़ पड़ा. इससे वहां हड़कंप मच गया और लोगों में अफरा तफरी मच गई. हाथी को दौड़ते देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच हाथी उमेंद्र के पास पहुंचा और उसे दौड़ते हुए कुचल दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.




 


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !