पी.जी कॉलेज धमतरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में की गई मतदान की अपील
उत्तम साहू
धमतरी 3 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग और महाविद्यालय स्टाफ़, एनसीसी, एन एस एस एवं रेडक्रॉस के स्वंसेवकों ने आगामी 17 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील जिले के मतादाताओं से की।