नगर में आपसी भाईचारा का पैगाम दे रही है मुस्लिम बेटिया
उत्तम साहू
नगरी/ दीपावली के पावन अवसर पर नगर पंचायत नगरी के चुरियारा पारा मोहल्ला में दीपावली की खुशियों में शरीक होकर हिन्दू भाई के दरवाजे पर आकर्षक रंगोली बनाकर भाईचारा का पैगाम दे रही है मुस्लिम समाज की बेटियां,
गौरतलब है कि दीप पर्व पर इन बेटियों ने समाज सेवी नरेश छेदैहा के निवास के सामने खुबसूरत रंगोली बनाकर साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया,इस खुबसूरत पहल के लिए बच्चों के बीच नरेश चाचा के नाम से पहचाने जाने वाले समाज सेवी ने बच्चों की सराहना की, इस दौरान बुसरा बेग मिर्जा,अतिया बेग मिर्जा,जिया खान,जोया खान,और सना मिर्जा ने मिलकर रंगोली बनाई,
ज्ञात हो कि इस मोहल्ले का एक हिस्सा मुस्लिम बाहुल्य है जहां पर हिंदू और मुस्लिम आपसी भाई चारा के साथ निवास करते हैं।