आगामी त्योहार एवं चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन में धमतरी, कुरूद,एवं नगरी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

 आगामी त्योहार एवं चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन में धमतरी, कुरूद,एवं नगरी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला 



 राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारियों सहित पेट्रोलिंग गाड़ी से धमतरी के विभिन्न मार्गों से होकर निकली फ्लेग मार्च

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर,अड्डेबाजी,नशाखोरी, गुंडाबदमाशों,चाकूबाजों,असामाजिक तत्वों पर कि जायेगी सख्त कार्यवाही 

उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित शहर एवं जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु, नशे के खिलाफ कार्यवाही करने, आने वाले त्यौहार एवं आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए तीनों अनुभागों में फ्लेग मार्च किया गया। बाहर से आये सीआरपीएफ. बलों का शहर में पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया। धमतरी अनुभाग कुरूद,नगरी में सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पेट्रोलिंग वाहनों से धमतरी शहर,कुरूद,एवं नगरी मेंं फ्लेग मार्च कर सघन पेट्रोलिंग की गई। 

फ्लैग मार्च के दौरान अड्डेबाजी करने वाले, क्षेत्र के गुंडे बदमाशो, चाकूबाजी करने वालो पर सख्त कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये। फ्लेग मार्च के माध्यम से अपराधियों में भय एवं आम नागरिकों में सुरक्षा कि भावना जागृत करने किया गया फ्लेग मार्च।आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

 आज के फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शश्रीमती मधुलिका सिंह, डीएसपी.सुश्री नेहा पवार एसडीओपी.धमतरी श्री के. के. वाजपेयी,डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी०परि०विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी धमतरी निरी. ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री निरी.सन्नी दुबे,थाना प्रभारी नगरी निरी.अरुण साहू, थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीआ केंवट, उनि.चंद्रकांत साहू, उनि.के.एल.साहू, सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू सहित थाना,सीआरपीएफ.,बीएसएफ.के अधिकारी कर्मचारी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !