विविध वेषभूषा धारण कर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान..रक्षा सूत्र बांधकर लिया मतदान करने का संकल्प

 विविध वेषभूषा धारण कर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान..रक्षा सूत्र बांधकर लिया मतदान करने का संकल्प          

उत्तम साहू 

 धमतरी/ जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 9 नवंबर को ग्राम भोथली में छात्र छात्राओं के द्वारा विविध वेषभूषा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं हिंदू, मुस्लिम ,सिख , ईसाई, गुजराती ,मराठी, छत्तीसगढ़ी, आदिवासी, राउत, पंथी नृत्य भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, डॉक्टर, नर्स ,पुलिस ,किसान, मजदूर आदि विविध रूपों में वेशभूषा धारण कर पूरे ग्राम के गलियों का भ्रमण कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।तथा उनके हाथों में स्व निर्मित जागरूकता राखी बांधकर गुलाल तिलक लगाकर मत देने का वचन लिया गया। बच्चों ने बैंड बाजा के साथ गीत व दोहे के माध्यम से अपील कर रहे थे हाथों में तख्ती व मेहंदी लगाकर 'लोकतंत्र का यह आधार -वोट ना हो कोई बेकार, उम्र 18 पूरी है और देना जरूरी है।" सत्य और ईमान से- सरकार बने मतदान से "आदि स्लोगन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एल एन साहू, राकेश साहू, धनंजय सोनकर, रामशरण मिश्रा ,गोविंद सिंन्हा, गोपेश साहू ,विनोद ध्रुव ,एल एन शांडिल्य, रेणुका ध्रुव,रेखा , स्वाती, दीप्ति ,किशोरी, विमला, लखनतीन ,युक्ति, प्रेमलता, लोमीन, तारिणी ,भावेश ,शैलेंद्र, पवन राज, ज्ञानिक ,मनीष, प्रेमसागर, उमेश दास आदि छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।                   

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !