पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के नेतृत्व में लगातार फ्लेग मार्च एवं पेट्रोलिंग से निर्भिकता से हुई सर्वाधिक मतदान

 


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के नेतृत्व में लगातार फ्लेग मार्च एवं पेट्रोलिंग से निर्भिकता से हुई सर्वाधिक मतदान

धमतरी जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में रही धमतरी पुलिस की प्रमुख भूमिका


पुलिस कड़ाई और लगातार पैट्रोलिंग की वजह से जिले में चुनाव के दिन एक भी हिंसा या बड़ी घटना की एफआईआर दर्ज के लिए नहीं मिली शिकायत

वर्ष 2023 एवं आचार संहिता दौरान 3943 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं 4 लोगों पर की गई जिलाबदर की कार्यवाही

उत्तम साहू 

धमतरी/ जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न शांतिपूर्वक कराने में पुलिस कर्मियों और सीएपीएफ,सीआईएसएफ,बीएसएफ, एसटीएफ.कोबरा, डीआरजी सहित धमतरी पुलिस के जवानों की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच.शेख के दिशानिर्देश पर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पिछले साल के तुलना में इस वर्ष एवं आचार संहिता के दौरान सर्वाधिक कुल 3943 लोगों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

 इन प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों से सामाजिक तत्वों और गड़बड़ी करने वाले लोगों में एक कड़ा संदेश गया कि चुनाव प्रक्रियाओं में अगर वह बदमाशी करते हैं, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।चुनाव के पूर्व तक असामाजिक तत्वों व गुंडा बदमाशों की कड़ी निगरानी की गई और थानावार फ्लेग मार्च निकाली गई। एवं पॉच व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिला बदर के प्रकरण बनाए गए और जिसमें से चार व्यक्तियों को जिला बदर किया गया। आचार संहिता दौरान वारंटी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी लाकर कोर्ट में पेश किया गया।

विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को निष्पक्ष,निर्भिग्य एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु वर्ष 2023 जनवरी माह से अब तक 74 लोगों पर 110 सीआरपीसी.के तहत कार्यवाही कि गई है तथा 3410 लोगों के ऊपर 107,116 कि कार्यवाही कि गई है एवं 151 सीआरपीसी के तहत 441लोगों के उपर कार्यवाही की गई है।इस माह आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा सर्वाधिक प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है कुल में 3943 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाऊंड ओवर किया गया है। 

छ.ग.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 (जिला बदर)के तहत 05 बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण पेश किया गया था जिसमें 04 व्यक्तियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है।इस पूरे वर्ष में अब तक कुल 3943 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, सकड़ों लोग जेल भेजें गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3219 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और 2021 में 2314 लोगो पर कार्यवाहियां हुई थी।

इन कार्यवाहियों का सीधा असर चुनाव के दौरान देखने को मिला, पूरे जिले में चुनाव के दिन एक भी बड़ी हिंसा या वाद-विवाद के प्रकरणों में चुनाव के दिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। लगातार पुलिस टीम द्वारा की गई पेट्रोलिंग और पुलिस टीम द्वारा शिकायत स्थल पर त्वरित पहुंचने से कही भी बड़ा विवाद नहीं हुआ। 

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कि गई कार्यवाही।जसके तहत इस साल जनवरी माह से अवैध नशा और अवैध शराब के ऊपर लगातार कार्यवाहियों से नशे के व्यापार पर अंकुश लगा, साथ ही साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाहियों से भी कड़ा संदेश गया। 

पुलिस अधीक्षक  ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के साथ साथ इस बीच त्योहारों और व्हीव्हीआईपीड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी,कानून व्यवस्था के दौरान अच्छी ड्यूटी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को बधाई दिये हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !