पति ने पत्नी,बेटे और बेटी की हत्या करने के बाद की आत्महत्या
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। उसके शव के पास से मिले एक सुसाइड नोट के अनुसार,व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के चलते इस अपराध को अंजाम दिया।
घटना उत्तर 24 परगना के खरदा में हुई। हत्यारे पति की पहचान बृंदाबन करमाकर के रूप में हुई है, जो पेशे से कपड़ा व्यापारी है। सुसाइड नोट के अनुसार, पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चलने के बाद करमाकर ने सबसे पहले अपनी पत्नी को आगाह किया।
सुसाइड नोट के अनुसार,उसने रिश्ते से बाहर आने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए करमाकर ने तेज धारदार वाले हथियार से पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुदखुशी कर लिया ।