रक्षा मंत्रालय के कैंपस में तेंदुए ने दिया चार शावकों को जन्म..दहशत में अधिकारी कर्मचारी

 रक्षा मंत्रालय के कैंपस में तेंदुए ने दिया चार शावकों को जन्म..दहशत में अधिकारी कर्मचारी 

उत्तम साहू 

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के गिरोला में स्थित डीआरडीओ ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ) के डिफेंस एरिया में एक मादा तेंदुआ के दिखने से दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है की रक्षा मंत्रालय के इस गिरोला कैंप के भीतर तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया है

 इसके चलते दिन और रात में ड्यूटी करने वाले यहां के रक्षाकर्मियों को वन विभाग ने पूरी तरह से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं इधर डिफेंस के अधिकारियों ने तेंदुए द्वारा चार शावकों को जन्म देने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा के हिसाब से इन्हें अन्यंत्र ले जाने की मांग की है, डिफेंस के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों से एक मादा तेंदुआ गिरोला कैंप के घने वन क्षेत्र में नजर आ रही थी 

इसकी सूचना कैंप अधिकारियों ने बस्तर वन विभाग के एसडीओ देवलाल दुग्गा को दी जिसके चलते कैंप के भीतर संभावित क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया था लेकिन 4 दिन पहले ही पता चला कि तेंदुए ने गिरोला कैंप के भीतर ही चार शावकों को जन्म दिया है जिसके चलते फिलहाल पिंजरा हटा लिया गया है इधर रक्षा कर्मियों का कहना है कि शावकों को बचाने के लिए मादा तेंदूआ नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों पर कभी भी हमला कर सकती है ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने तेंदुए को शावकों सहित पड़कर सघन वन क्षेत्र में छोड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है



 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !