शादी के दूसरे दिन युवक ने दुल्हन को छोड़ प्रेमिका के साथ हुआ फरार.. जानिए पूरा मामला

 शादी के दूसरे दिन युवक ने दुल्हन को छोड़ प्रेमिका के साथ हुआ फरार.. जानिए पूरा मामला


रायपुर/ बलौदाबाजार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को छोड़कर अपने प्रेमिका के पास चला गया, इधर उसकी नई नवेली पत्नी उसका इंतजार करती रह गई, हालांकि मामला पुलिस में जाने के बाद सभी पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 24 नंबर को तिवारी परिवार में शादी हुई,भिलाई से 25 नवंबर को बारात लौटी। जैसे ही घर पर डोली आई दूल्हा जरूरी काम का हवाला देकर वैवाहिक रश्म भी पूरा नहीं किया और घर से चला गया फिर आया ही नहीं। अंत में दुल्हन ने दुल्हे को फोन किया तो फोन किसी लड़की ने उठाया और कहा कि तुम्हारा पति मेरे पास है,उसने मु्झसे शादी की है और सात महीने की गर्भवती है। दूल्हा अभी भी उसके साथ है।

इसके बाद लड़की ने फोटो और वीडियो भी दुल्हन और उसके भाई को भेज दिया। इससे दुल्हन के ससुराल में बवाल मच गया, दुल्हन ने अपने मायके वालों को भी बुलवा लिया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया, बताया गया कि दुल्हे का उस लकड़ी के साथ प्रेम-प्रसंग है, इस बात के उजागर होने पर दुल्हन के मायके वालों ने लड़के की जमकर धुनाई की है। इधर लड़के ने मान लिया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ रहेगा। असल में प्रेमिका ने भी थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ आवेदन दे दिया था।

बताया जा रहा है कि प्रेमिका कोई कार्रवाई नहीं चाहती। लेकिन अभी दोनों लड़कियों के परिवार वाले आगे क्या करेंगे यह तय नहीं हुआ है। सभी पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !