विधानसभा निर्वाचन 2023
शिक्षकों ने कलाजत्था तैयार कर विशेष पिछड़ी जनजाति "कमार" वर्ग के मतदाताओं को कर रहे जागरूक
नृत्य,प्रहसन,नाटक और गीत के माध्यम से जगा रहे मतदान का अलख
उत्तम साहू
धमतरी 01 नवम्बर 2023/ जिले में विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी अब दिन ब दिन जोर पकड़ने लगी है। दूसरे चरण में मतदान को अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं। इसके मद्देनजर जिले में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे-स्वीप रंगोली, गीत, चित्रकारी, स्वीप सलाद प्रतियोगिता, फ्लैश मॉब, स्वीप दीपदान, स्वीप गरबा, दीवारों पर स्वीप स्लोगन व नारा लेखन, रैली आदि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
एक ओर जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं द्वारा दीवार में स्लोगन और नारा लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बस्तियों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा स्वयं का कला जत्था तैयार कर आकर्षक नृत्य, प्रहसन, नाटक और गीत के माध्यम से कमार जनजाति के मतदाताओं में मतदान का अलख जगा रहे हैं। इसके अलावा खेतों में धान कटाई में लगे किसानों और खेतीहर मजदूरों को महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा मतदान की महत्ता को बताते हुए ’जिला धमतरी, वोट सर्वोपरी’ का नारा लगाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।