मध्यान्ह भोजन के चांवल में हेराफेरी.. प्रभारी प्रधान पाठक को किया गया निलंबित
मामला मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला गरीबा का
सहायक शिक्षक द्वारा ग्रामीणों को देख लेने की धमकी..ग्रामीणों ने की एफआईआर दर्ज कराने की मांग
गरियाबंद/ गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल ग्राम गरीबा स्थित स्कूली बच्चो के निवाले पर डाका डालने वाला गरीबा प्राथमिक स्कूल का सहायक शिक्षक हुआ निलंबित, स्कूल से दो किमी दूर एक दुकानदार के घर पर बेचने के नियत से मध्यान्ह भोजन योजना का चांवल 36 क्विंटल को डंप कराया था पहुंच विहीन स्कूलों में जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर दिया गया है भंडारण,मामले के खुलासे के बाद अब ऐसे 32 स्कूल जांच के दायरे में विकासखण्ड मैनपुर मुख्यालय से लगभग 38 किमी दूर दुरस्थ वनांचल ग्राम गरीबा का प्राथमिक स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है .
यहां का सहायक शिक्षक संतराम डोंगरे पर मध्यान्ह भोजन योजना संचालित करने वाली महिला समूह के फर्जी हस्ताक्षर कर चावल आहरण कर उसे हेराफेरी करने के आरोप सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक संतराम डोंगरे को निलंबित कर दिया है और शिक्षक को छुरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है।मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल जनभागीदारी समिती अध्यक्ष फरसूराम नेताम समेत पालकों ने एक नवंबर को टेलीफोन से गड़बड़ी की सूचना दिया था अगले दिन 2 नवंबर को ए बी ई ओ यशवंत बघेल को जांच के लिए भेजा गया जांच में पाया गया कि शिक्षक द्वारा 30 अक्तूबर को लगभग 36 क्विंटल चावल राशन दुकान से सीधे मौहानाला में महेश ओटी के घर रखा गया था खाद्य विभाग को सूचना देने के बाद उक्त चावल को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।