पुलिस अधीक्षक सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली, बोराई एवं सीएएफ.कैंप बहीगांव के अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

0

 

पुलिस अधीक्षक सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली, बोराई एवं सीएएफ.कैंप बहीगांव के अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण 

एसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट सांकरा एवं बोराई का निरीक्षण कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- आज दिनांक 03.11.23 को पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा निर्वाचन कार्य में लगने वाले सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीआरपीएफ.कैंप बिरनासिल्ली, बोराई एवं सीएएफ कैंप बहीगांव में प्रशिक्षण आयोजित कर दिया गया चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण। 

 पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा सभी सीआरपीएफ. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर में प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया उपरोक्त चुनाव प्रशिक्षण धमतरी जिले के समस्त अनुभाग और थाना स्तर में किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हेतु यह आवश्यक है कि समस्त स्तर के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवहार रखे एवं समस्त प्रकार के नियम तथा प्रक्रियाओं का निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अक्षरसः पालन करे। 


प्रशिक्षण में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई


01- कानून-व्यवस्था- अवैधानिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की धाराओं के तहत अधिक से कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे। 

02- मतदान केन्द्रो का भ्रमण- वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन करने के लिये सेक्टर पुलिस अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र जाकर भ्रमण करें एवं वल्नरेबल क्षेत्रो का चिन्हांकन कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जावे जो कि मतदान को प्रभावित कर सकते है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जावे। 

03- मतदान संबंधी पुलिस की व्यवस्थायें 

04- आदर्श आचार संहिता से संबंधी कानूनी प्रावधान बताये गये। 

05- प्री पोल डे एवं पोल डे के संबंध में विस्तृत से चर्चा की गई। 

06- एल.ओ.आर.- प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुये स्थाई वारंट/गिरफ्तारी वारंट की तामीली, प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये। 

07- पोस्टल बैलेट- निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ प्राईवेट कर्मचारियों के मतपत्र जारी किये जायेगे जिनको समय पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं फार्म भरने की प्रक्रिया बताई गई। 

08- कानून प्रावधान- आई.पी.सी.,आर.पी.

एक्ट, सी.आर.पी.सी.एवं स्पेशल लोकल एक्ट के बारे में विस्तृत से बताया गया। 

09- निर्वाचन के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में रैंक वाईज चर्चा की गई एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

10- सम्पूर्ण प्रशिक्षण में यह बताया गया कि निर्वाचन संपन्न होने तक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण प्रक्रिया बनाए रखने हेतु रूल ऑफ लॉ का पालन मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों को किस प्रकार से करना है के संबंध में बताया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी अनुभाग एवं पुलिस लाईन व पुलिस थानों में चलाया गया है।

आज के प्रशिक्षण में एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, सीआरपीएफ.कैंप बिरनासिल्ली, बोराई एवं सीएएफ कैंप बहीगांव के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !