आबकारी अमले ने जप्त की अवैध शराब
उत्तम साहू
धमतरी 4 नवम्बर 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में गत दिनों आबकारी अमला द्वारा 1 गैर जमानतीय प्रकरण कायम किया गया, जिसमें जप्त मदिरा - 30 पाव देशी प्लेन,14 पाव मसाला एवं 3 नग हंटर बीयर (कुल 47 नग) शामिल है।साथ ही आरोपी दानीटोला वार्ड निवासी 47 वर्षीय आसकरण साहू के विरुद्ध प्रकरण- 34(2),59(क) पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक निशांत साधु , प्रद्युमन नेताम सहित आबकारी अमला मौजूद रहा।