भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम ने सांकरा में किया जनसंपर्क..जनता ने दिया विजयीभव का आशीर्वाद
उत्तम साहू
नगरी- मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में सिहावा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम ने मानस ग्राम सांकरा में वृहद रूप डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सांकरा की गलियों में जनता उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। रामनगर, नवागांव,आवासपारा, हिंछापुर में जनता ने उनका पुष्पहार से स्वागत किया और अग्रिम जीत की बधाई दिए। जनसंपर्क में श्रवण मरकाम के साथ भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह, प्रेमलता नागवंशी, रामगोपाल साहू, राजेश गोसाई, दिव्येन्द्र परिहार, सौरभ नाग, प्रतिमा देवांगन, सुलोचना साहू, भुवनेश्वरी धृतरालहरे, पवन साहू, जन्मेजय साहू, साधुराम साहू, गिरवर भंडारी, सुरजोतीन साहू, गौरी बाई साहू, श्याम भट्ट, तेजस्विनी साहू, यश साहू, हरीश साहू उर्फ राजू, भारत पटेल, नर्सिंग मरकाम, अरुण प्रजापति, सुगंध साहू एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।