शिक्षा में नवाचार...वनांचल क्षेत्र जबर्रा के आदिवासी बच्चे अब स्मार्ट टी.वी से करेंगे पढ़ाई

 शिक्षा में नवाचार...वनांचल क्षेत्र जबर्रा के आदिवासी बच्चे अब स्मार्ट टी.वी से करेंगे पढ़ाई 

नगरी विकास खंड के चारगांव संकुल अब सौ प्रतिशत स्मार्ट टीवी से युक्त पहला संकुल केंद्र बन गया है 

उत्तम साहू 

धमतरी / नगरी-आदिवासी विकास खंड नगरी के बीहड़ क्षेत्र के संकुल केंद्र चारगांव अन्तर्गत प्राथमिक/माध्यमिक शाला जबर्रा में स्मार्ट टीवी वितरण कार्यक्रम किया गया, यह स्मार्ट टीवी सभी विद्यालय एवं जनसहयोगी साहू दंपति रंजीता-तुमनचंद साहू के सहयोग से संभव हुआ,उन्होंने प्रत्येक बच्चों के लिए गणित वर्णमाला एवं जीवन प्रबंधन का अल्फाबेट चार्ट और फ्लेक्स वितरण किये। साहू दम्पति के सहयोग से अब तक 111 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा चुका है,स्मार्ट टीवी इन 5 विद्यालय में लगाया गया जिसमें नवीन प्राथमिक शाला चारगांव, प्राथमिक शाला खरका, प्राथमिक शाला जबर्रा, माध्यमिक शाला जबर्रा एवं माध्यमिक शाला भैंसामुडा़, आपको बता दें कि चारगांव संकुल में कुल 7 स्कूल है जिसमें से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चारगांव में स्मार्ट टीवी है,अब पूरे विद्यालय में 100% स्मार्ट टीवी वाला संकुल बन गया है । 

इसका उपयोग बच्चों के स्तर,बौधिक क्षमता और ज्ञान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा,जबर्रा स्कूल के विद्यार्थियों का कहना है कि वे जंगल में पैदा हुए हैं यह उनकी सौभाग्य की बात है उन्हें शुद्ध हवा पानी जल जमीन मिल रही है। डिजिटल माध्यम से हम देश दुनिया की गतिविधियों को समझ पाएंगे, टेक्नोलॉजी के उपयोग से ज्ञान विज्ञान गणित अंग्रेजी अर्थशास्त्र एवं भूगोल जैसे विषयों को हम लोग जान पाएंगे। साहित्य एवं सांस्कृतिक ज्ञान भी हमें मिल सकेगा। सभी विद्यार्थियों ने शिक्षा के लिए जा रहे बेहतरीन प्रयास के लिए सभी सहयोगियों व शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश राय डाइट प्राचार्य, विशेष अतिथि जोहन नेताम प्राध्यापक डाइट नगरी, आर. एल. साहू ब्लॉक श्रोत समन्वयक नगरी, तुमनचंद साहू समाज सेवी, संतु राम सूर्यवंशी (अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति जबर्रा) अध्यक्षता घनश्याम सिन्हा संकुल प्रभारी चारगांव, राजेश तिवारी शिक्षक भैसामुडा, सरस साहू, देवबली सिन्हा, मनीष कुमार ठाकुर, एवलाल साहू, धनंजय बंजारे, भागवत दयाल मरकाम, अजय देवांगन, नरेंद्र कुमार ध्रुव, निशित सोम आदि शिक्षक, ग्राम पटेल सुभाउ राम, संतोष सूर्यवंशी कोटवार, सुरेंद्र कुमार और अधिक संख्या में पालकगण शामिल हुए,उक्त कार्यक्रम का संचालन अमृत लाल साहू द्वारा किया गया,उक्त जानकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंहसार संकुल समन्वयक चारगांव ने दी ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !