भाजपा का घोषणा पत्र जारी..भाजपाईयों ने मनाई खुशियां
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद कर 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा
उत्तम साहू
नगरी- भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, घोषणा पत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए प्रमुख वादा करते हुए कृषक उन्नत योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने के साथ ही 3100 प्रति क्विंटल दिया जाएगा, एवं बिना किस्त के एक ही साथ पूरी राशि किसानों के खाते में सीधा डाला जाएगा, बेरोजगार युवकों को रिक्त शासकीय पदों पर 21 लाख पदों पर नियुक्त की जाएगी। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान। गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा। विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 दिया जाएगा और ऐसे ही अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा से भाजपाइयों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है एवं जनता भी खुश नजर आ रहे हैं इसी खुशी में भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौक में आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की। और प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी को धन्यवाद प्रेषित किया।