दुगली-बिरनपारा,पुरानी बस्ती में अन्नकूट उत्सव मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी- छत्तीसगढ़ के त्योहारों एवं परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से लगातार त्योहारों और परंपराओं को सामूहिक रूप से गांव वालों की सहभागिता से मनाने की परंपरा विकसित की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में दुगली-बिरनपारा में दीपावली की रात गौरी-गौरा पूजन व गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ पारंपरिक रूप से ग्रामवासियों के द्वारा रात्रि में देवी देवताओं के साथ गौरी गौरा पूजन उत्सव मना। सुबह विसर्जन पश्चात ग्राम युवाओं द्वारा गौ माताओं को खिलाने के लिए सुपा में अन्नकूट खिचड़ी लाया गया था जिसकी पूजा अर्चना कर मवेशियों को खिचड़ी का भोग कराया गया ।
अंत में सभी को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायत मुनईकेरा सरपंच महेन्द्र नेताम, भिखारी सोनवानी, वरूणदेव नेताम, भोज सोनवानी, चीनू निषाद, रविशंकर नेताम, रितेश्वर निषाद, अभिषेक सलाम, राकेश मरकाम, रोशन नेताम व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।