फरसियाँ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ लोकतंत्र के महापर्व में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिले में अधिक से अधिक एवं शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को वोट डालने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ, माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ व प्राथमिक विद्यालय फरसियाँ के राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड व रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक व श्लोगन के माध्यम से सभी मतदाताओं से 17 नवंबर को वोट डालने की अपील की गयी। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली ग्राम के विभिन्न वार्डाे और गलियों तक पहुँची। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नारे लगाकर लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर संस्था के प्राचार्य नीरज कुमार सोन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के शिक्षको के साथ स्टॉफ और छात्र-छात्राओ ने उत्साह के साथ भागीदारी की।
इस अवसर पर निरुपमा श्रीमाली, किरन श्रीमाली, लोमश कुमार पटेल, यशपाल सिंह साहू, अंजना लाउत्तरे,प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम, रेणु सोम,मिलेंद्र ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, रेडक्रॉस प्रभारी देवयानी सोम, स्काउट गाइड प्रभारी शिल्पा मानिकपुरी, मनुराज साहू, एकता साहू, चम्पा साहू, भगवती ध्रुव, व छात्र छात्राएं सौरभ कुमार, निकिता नागवंशी, चंचल बिसेन चांदनी यादव, खुमेश्वर, धनंजय, ललित सेन, कुमोदनी, महिमरानी प्रजापति, राजकुमारी नेताम व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।