प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा दिया गया नशा मुक्ति के लिए मोटिवेशनल स्पीच

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के द्वारा दिया गया "नशा मुक्ति" के लिए मोटिवेशनल स्पीच

उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नगरी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी जिला इंचार्ज ब्रह्माकुमारीज धमतरी के द्वारा बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दिया गया। उक्त अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी तथा एस.के. प्रजापति प्राचार्य, डॉ. दुर्गा यादव जी धमतरी स्वामी आत्मानंद स्कूल के समस्त स्टाफ एवं संस्था के भाई बहन सहित लगभग 90-100 बच्चे मौजूद रहे। सर्वप्रथम बच्चों ने दीदी जी का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया तथा मयंक भाई ने गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ने बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए कहा आप सभी बच्चों के लिए यह समय बहुत मूल्यवान है आज का समय आपको भविष्य में महान कार्यों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा इसके लिए यह आवश्यक है कि आप बुरी संगति व व्यसनों तथा धूम्रपान से कोसों दूर रहें यह जीवन आपको महान कार्यों के लिए मिला है ना की व्यसनों में गंवाने के लिए। सभी सुबह उठते ही मन में श्रेष्ठ संकल्प रखें कि मैं श्रेष्ठ, गुणवान, व चरित्रवान आत्मा हूं सभी अपने जीवन में पवित्रता, शांति, प्रेम, शक्ति, आनंद, खुशी व ज्ञान यह सात गुण अवश्य धारण करें। 

यह सातों गुण जन्मजात गुण है जो हमें परमात्मा से विरासत में मिले हैं इन्हें अपने जीवन में धारण करते ही हमें दिव्य अनुभूति की प्राप्ति होती है जब भी आप किसी अभिनेता को धूम्रपान का विज्ञापन करते देखते हो आप उनका अनुसरण करने लग पड़ते हो जबकि वास्तविकता कुछ और होती है वह अपने रियल लाइफ में कभी भी धूम्रपान नहीं करता और नहीं अपने परिवारजनों को करने देता है अतः आप सभी भी अपने रियल लाइफ में कभी भी नशा व धूम्रपान की एंट्री ना होने दें। अपने विचारों को श्रेष्ठ व सकारात्मक रखें।विद्यार्थी में सफलता का एकमात्र विकल्प मेडिटेशन है मेडिटेशन के द्वारा हम परमपिता परमात्मा से जुड़ते हैं जो कि ऊर्जा और गुणों का परमस्रोत है जिससे हमे एकाग्रता, शांति, प्रेम, सत्यता और आनंद की प्राप्ति होती है । 

दीदी जी ने पुनः बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए नशा मुक्त रहने की अपील की। तत्पश्चात डॉ. दुर्गा बहन ने धूम्रपान व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को सभी से साझा किया कि कैसे धूम्रपान नशा लोगों की मानसिकता को कितना नकारात्मक बना सकता है । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी भावना बहन द्वारा बच्चों सहित सभी को नशा मुक्ति हेतु नारे लगवाए और शपथ दिलवाई। अंत में संस्था के प्राचार्य श्री एस. के. प्रजापति जी ने इस मोटिवेशनल स्पीच के लिए दीदी जी का आभार जताया तथा भविष्य में बच्चों के मोटिवेशन हेतु पुनः आगमन की आशा व्यक्त की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !