दीपावली की रंगोली से मतदाता जागरूकता की अनूठी मिसाल

 


दीपावली की रंगोली से मतदाता जागरूकता की अनूठी मिसाल

उत्तम साहू 

नगरी सिहावा- दीप पर्व दीपावली के पावन अवसर पर नगरी नगर में एस पी ग्वाले परिवार द्वारा घर के सामने बनाए गए रंगोली के द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से ऐसी रंगोली बनाई गई जो जन मानस में चर्चा का विषय बना हुआ है । ग्वाले जी के घर बनाई गई रंगोली में आगामी विधान सभा चुनाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए 17 नवंबर को जरूर करें मतदान का संदेश देते हुए दीपावली की बधाई दी गई है । घर के सामने से गुजरने वाले सभी लोग कुछ देर रुककर संदेश को जरूर पढ़ते रहे और इस अनोखी रंगोली की तारीफ भी करते रहे,आजकल जिला एवम राज्य प्रशासन द्वारा सभी शासकीय संस्थाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके द्वारा लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है । ऐसे में श्री ग्वाले जी की यह मिसाल लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल बन गई है । एस पी ग्वाले वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला कोरमुडपारा सांकरा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं और नित प्रति ऐसे ही कुछ नवाचार करते रहते हैं जो सबके लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायक हो सकती है ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !