सामान्य प्रेक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वरों की बैठक में विशेष सावधानी एवं सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन करने की दी समझाईश

 


विधानसभा निर्वाचन 2023

सामान्य प्रेक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वरों की बैठक में विशेष सावधानी एवं सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन करने की दी समझाईश

उत्तम साहू 

धमतरी/ 14 नवम्बर 2023/जिले के सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा और 58 धमतरी श्री मनीष अग्रवाल और विधानसभा क्षेत्र 57 श्री दीपक रामचंद्र तावरे ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिले के मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त किए गए माइक्रो आब्जर्वरों की बैठक ली। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वरों के कार्यों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें पूरी सावधानी एवं विशेष सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने माइक्रो आब्जर्वरों के कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, डीआईओ एनआईसी श्री उपेन्द्र सिंह चंदेल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 बैठक में माइक्रो आब्जर्वरों को ईव्हीएम मशीन के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने मतदान अभिकर्ता के साथ-साथ मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्वों, दिव्यांगों को मतदान केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं, आवश्यक प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया, मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद की जाने वाली कार्यवाही, बोगस वोटिंग को रोकने, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान, अमिट स्याही लगाने की प्रक्रिया, पोलिंग एजेंट की शिकायत पर की जाने वाली कार्यवाही, सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके साथ ही मॉकपोल के आयोजन आदि सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षकों श्री अग्रवाल एवं तावरे ने माईक्रो आर्ब्ज्वर की शंकाओं का भी समाधान किया और कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ बाहर की स्थिति की भी जानकारी रखें। साथ ही बिना किसी भय, लालच के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हो इस बात का ध्यान रखें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !