दो अलग-अलग जगहों पर चाकूबाजी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

 


 दो अलग-अलग जगहों पर चाकूबाजी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 324 भादवि. और दुसरी घटना में धारा 307 के तहत कार्यवाही

उत्तम साहू 

धमतरी / कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि मोटर सायकल में तीन व्यक्तियों द्वारा प्रकाश इंटरप्राइजेज के पास एक व्यक्ति को धारदार चाकू से हाथ के कोहनी के पास चाकू मार दिया है कि सूचना पर तत्काल स्टॉफ पहुंकर प्रार्थी को इलाज हेतु हास्पिटल ले जाया गया जिस पर प्रार्थी विजय यादव पिता लल्लू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी राम सागर पारा शिवचौक धमतरी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 324 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

दूसरी घटना में प्रार्थी प्रकाश नुरुटी पिता बेलसिह उम्र 50 वर्ष निवासी इतवारी बाजार धमतरी द्वारा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बनियापारा के पास उनके पीठ में किसी व्यक्ति ने चाकू मार दिया है।कि सूचना पर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 307 भादवि.कायम किया गया एवं प्रार्थी को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से 108 वाहन से मेकाहारा रायपुर भेजा गया।

जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी.सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरी.ब्रिजेश तिवारी के साथ अलग अलग टीम बनाकर आरोपी कि पतासाजी कर आरोपी चंदन शर्मा को चंद घंटे में तत्काल पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

गवाहों के समक्ष आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि पहले कि घटना प्रकाश इंटरप्राइजेज के पास उनके मोटर सायकिल में पीछे दो संघर्षरत बालक भी पीछे में बैठे थे। और दूसरी घटना में आरोपी ने अकेले हि एक सायकल में जा रहे व्यक्ति के पीठ में चाकू मार दिया था। जिसको आज आरोपी द्वारा क्राईम सीन का रिक्रिएशन कर दिखाया गया की उसने दोनों घटनाओं को कैसे अंजाम दिया था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी 1 चंदन शर्मा पिता मुकेश शर्मा (सिंधी महराज)उम्र 18 साल 2 माह साकिन बनियापारा धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)  एवं दो विधि से संघर्षरत बालक को बाल कल्याण समिति जिला धमतरी में पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार, कोतवाली प्रभारी निरी. ब्रिजेश तिवारी,सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू, सउनि.रमेश साहू,कमिल चंद सोरी,प्रआर. देवेंद्र राजपूत,आर.विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार, भूआर्य,आर.अकुंश नंदा, अनुराग पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !